नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी द्वारा आज महिला अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमे कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता शामिल थे. इस सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने कहा है कि कांग्रेस ने पार्टी में 50 प्रतिशत महिला कार्यकर्ताओं को शामिल करने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के बाकी जो अग्रिम संगठन हैं उनके पास झंडा है, लोगो है, मगर महिला कांग्रेस के पास शक्ति तो है लेकिन झंडा नहीं है.
राहुल गाँधी ने महिला कांग्रेस के झंडे का उद्घाटन करते हुए कहा कि अब ये झंडा पुरे हिंदुस्तान में दिखाई देगा. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि अगर महिलाओं की 50 प्रतिशत आबादी है तो फिर उनको इस संगठन में भी 50 फीसदी जगह मिलनी चाहिए, हमारा लक्ष्य महिलाओं को हर लेवल पर लीडरशिप में शामिल करने का है.
महिला अधिकार सम्मलेन में भी उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी/आरएसएस की विचारधारा में बहुत बड़ा फर्क है, सबसे बड़ा फर्क महिलाओं को लेकर है. बीजेपी के रिमोट कंट्रोल संगठन आरएसएस में महिलाओं के लिए जगह नहीं है, आरएसएस में न तो आज कोई महिला है, न ही जा सकती है. देश में बीजेपी ने, मोदी जी ने और आरएसएस की विचारधारा ने आग लगा दी है. पीएम मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं का रेप होता है, प्रधानमंत्री के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता है, प्रधानमंत्री सब चीज के बारे में बोलेंगे, मगर महिलाओं पर वार होता है तो नरेंद्र मोदी जी एक शब्द नहीं कहेंगे. उन्होंने कहा कि हमें बीजेपी के विधायकों से बेटियों को बचाना है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal