नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए अपना सोशल मीडिया अकाउंट देश की सात चुनिंदा प्रेरक महिलाओं को सौंपा। इसके साथ फूड बैंक-इंडिया की संस्थापक स्नेहा मोहनदास ने पहला ट्वीट कर कम से एक जरुरतमंद व्यक्ति को भोजने कराने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट संदेश में कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई। हम अपनी नारी शक्ति की भावना और उपलब्धियों को सलाम करते हैं। जैसा कि मैंने कुछ दिन पहले कहा था, मैं लॉग आउट कर रहा हूं। दिनभर, सात महिलाएं अपनी जीवन यात्राएं साझा करेंगी और संभवत: मेरे सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से आपके साथ बातचीत करेंगी। भारत में राष्ट्र के सभी हिस्सों में महिलाओं की उपलब्धि है। इन महिलाओं ने कई क्षेत्रों में शानदार काम किया है। उनके संघर्ष और आकांक्षाएं लाखों लोगों को प्रेरित करती हैं। आइए हम ऐसी महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाते रहें और उनसे सीखें।
फूड बैंक इंडिया की संस्थापक स्नेहा मोहनदास ने किया पहला ट्वीटफूड बैंक-इंडिया की संस्थापक स्नेहा मोहनदास ने प्रधानमंत्री के ट्विटर हैंडल के माध्यम से पहला ट्वीट किया। अपनी मां से प्रेरित होकर मैंने बेघरों को खाना खिलाने की आदत डाली और फूडबैंक इंडिया नाम से यह पहल शुरू की। उन्होंने कहा कि मैं सभी से आग्रह करती हूं कि कम से कम एक जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन कराएं और एक भूख मुक्त ग्रह में योगदान दें। प्रधानमंत्री के ट्विटर का इस्तेमाल करने वाली दूसरी महिला मालविका अय्यर हैं। वह दिव्यांगों के साथ भेदभाव दूर करने के लिए काम कर रही हैं। 13 साल की उम्र में बीकानेर बम धमाके में अपना हाथ गंवा चुकी मालविका अय्यर ने कहा कि शिक्षा से उन्हें आत्मविश्वास वापस मिला। राष्ट्रपति उन्हें नारी शक्ति पुरस्कार से भी सम्मानित कर चुके हैं। उल्लेखनीय है कि 02 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि इस सप्ताह अपना ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब अकाउंट छोड़ने की सोच रहे हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal