पाकिस्तान के खैबर पख्तुनख्वा में महिला कलाकारों के खिलाफ हिंसा की यह 15 वीं ऐसी घटना है. पाकिस्तान मूल की अभिनेत्री और गायिका रेशमा को हाल ही में उसके पति ने नौशेरा कलान क्षेत्र में कथित तौर पर गोली मार दी. ये घटना 1 अगस्त की बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक दोनों पति-पत्नी में घरेलू विवाद के चलते ऐसा हुआ.
बता दें कि रेशमा अपने पति की चौथी पत्नी थी और वह शहर के हाकिमाबाद इलाके में अपने भाई के साथ रहा करती थी. पुलिस ने बताया की किसी घरेलू विवाद को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था. इसके बाद पति आवेग में आ गया और उसने अपनी पत्नी पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद रेश्मा की मौके पर ही मृत्यु हो गई. हालांकि उसका संदिग्ध कातिल पति मौके से फरार होने में कामयाब हो गया. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि इस साल पाकिस्तान के खैबर पख्तुनख्वा में महिला कलाकारों के खिलाफ हिंसा की यह 15 वीं ऐसी घटना है. इसी तरह की घटना में, स्टेज अभिनेत्री सनबुल को 3 फरवरी को तब गोली मार दी गई थी, जब उसने आरोपी के साथ एक निजी पार्टी में शिरकत करने से इंकार कर दिया था.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal