एयरलाइन अलाइड सर्विसेज लिमिटेड द्वारा कुल 24 पदों के लिए भर्तियां निकाली गई है. बता दे कि ये सभी नियुक्तियां गुजरात और महाराष्ट्र के अलग-अलग स्टेशनों (स्थानों) पर होंगी. संस्था द्वारा असिस्टेंट सुपरवाइजर सिक्योरिटी पदों पर भर्ती निकाली गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार स्थान के आधार पर तय तारीख को सिलेक्शन के लिए पहुंच सकते हैं. नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी इस प्रकार हैं…
असिस्टेंट सुपरवाइजर (सिक्योरिटी), कुल पद : 24
योग्यता
– किसी भी विषय में तीन वर्षीय स्नातक डिग्री हो। हिंदी, इंग्लिश और स्थानीय भाषा बोलने में दक्ष हो। वैलिड बीसीएएस बेसिक एवीएसईसी सर्टिफिकेट हो। या
– स्नातक डिग्री हो। एनसीसी ‘बी’ सर्टिफिकेट हो। हिंदी, इंग्लिश और स्थानीय भाषा बोलने में दक्ष हो।
अधिकतम आयु : 30 वर्ष। इस आयु सीमा में एससी/ एसटी आवेदकों के लिए पांच वर्ष और ओबीसी आवेदकों को तीन वर्ष की छूट होगी।
मासिक वेतन : 21,371 रुपये।
यहां होंगी नियुक्तियां
– गुजरात : अहमदाबाद, कांडला, भावनगर, भुज
– महाराष्ट्र : कोल्हापुर, नागपुर, नासिक, शिरडी
शारीरिक मानदंड
– कद (पुरुष) : 163 सेंटीमीटर।
– कद (महिला) : 154.5 सेंटीमीटर।
आवेदन शुल्क
– 1000 रुपये। शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट से करना होगा।
– डीडी ‘एयरलाइन अलाइड सर्विसेज लिमिटेड’ के पक्ष में देय होना चाहिए।
– एससी और एसटी आवेदकों के लिए शुल्क देय नहीं है।
वॉक-इन-सिलेक्शन में लेकर जाएं ये सभी
– भरा हुआ आवेदन फॉर्म
– दसवीं का सर्टिफिकेट
– ग्रेजुएशन की मार्कशीट और डिग्री
– वैलिड बीसीएएस बेसिक एवीएसईसी
– वैलिड बीसीएएस सर्टिफाइड एक्सबीआईएस स्क्रीनर सर्टिफिकेट
– एनसीसी ‘बी’ सर्टिफिकेट
– जाति संबंधित दस्तावेज
– पासपोर्ट साइज की दो फोटो
– डिमांड ड्राफ्ट
– मेडिकल सर्टिफिकेट
नोट : सभी दस्तावेजों की मूल प्रति सहित एक सेट सेल्फ अटेस्ट फोटोकॉपी लेकर जाएं।
यहां होगा वॉक-इन-सिलेक्शन (स्थान के आधार पर तारीख का विवरण)
अहमदाबाद : एजी हाई स्कूल एंड जीएंडडी पारिख हायर सेकेंड्री स्कूल, कॉमर्स सिक्स रोड, नवरंगपुरा, अहमदाबाद- 380009
सिलेक्शन की तारीख : 11 अगस्त 2018
रजिस्ट्रेशन का समय : दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे तक।
लिखित परीक्षा की तारीख : 11/ 12 अगस्त 2018
नासिक : इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एजुकेशन एंड रिसर्च, डोंगरी वसतिगृह ग्राउंड, कनाडा कॉर्नर नासिक-422002
सिलेक्शन की तारीख : 18 अगस्त 2018
रजिस्ट्रेशन का समय : सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक।
लिखित परीक्षा की तारीख : 18/ 19 अगस्त 2018
अधिक जानकारी यहां से प्राप्त करें..
वेबसाइट : www.airindia.in
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal