कांस्टीट्यूशन क्लब में एक कार्यक्रम से पहले सोमवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्रसंघ के पूर्व नेता उमर खालिद की साथ खड़े युवक से धक्का-मुक्की हो गई। जाते-जाते युवक ने हवा में गोली चलाई। उमर खालिद के साथियों का कहना है कि यह उनकी हत्या की साजिश थी। वहीं, अब फायरिंग करने वाले शख्स की तस्वीर सामने आई है। कहा जा रहा है कि इस शख्स ने पहले तो उमर खालिद को धक्का दिया और फिर फायरिंग की।
समाचार एजेंसी एएनआइ द्वारा जारी तस्वीर में हमलावर के हल्की दाढ़ी नजर आ रही है। वह फुल बाजू की शर्ट भी पहने हुए है।
वहीं, हालांकि उमर खालिद का कहना है कि युवक ने उन पर गोली चलाई, लेकिन वह बच निकले। अब कुछ लोगों का कहना है कि उमर खालिद पर हमला करने वाला शख्स सनकी रहा होगा, क्योंकि फायरिंग और धक्का देना, दोनों ही बातें हजम नहीं हो रहीं। वहीं, दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक करीब 2.30 बजे एक सीसीटीवी में एक शख्स बिट्ठल भाई पटेल मार्ग की तरफ भागता नजर आ रहा है। मौके से बरामद हुई देशी पिस्टल में करीब 6 जिंदा कारतूस मिले हैं। संसद मार्ग थाना पुलिस ने पिस्टल जब्त करने के साथ ही हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। मौके पर क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुंच गई थी।
जानकारी के मुताबिक, संसद भवन के पास स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब के स्पीकर हॉल में यूनाइटेड अगेंस्ट हेट संस्था का एक कार्यक्रम होना था। उमर खालिद को भी इसमें भाषण देना था। कार्यक्रम से पहले करीब सवा दो बजे उमर एक महिला व एक अन्य युवक से क्लब के बाहर बातचीत कर रहे थे। किसी बात पर युवक से उमर की धक्का-मुक्की हो गई। उमर के साथी जुटने लगे तो युवक वहां से भागा और आइएनएस बिल्डिंग के निकास गेट के पास जाकर हवा में गोली चलाई। दूसरी गोली पिस्टल में ही फंसकर रह गई। वह पिस्टल छोड़कर भाग निकला।
हालांकि आयोजक संस्था के खालिद सैफी का कहना है कि उमर को गोली मारने की कोशिश की गई। स्थानीय दुकानदार विपिन ने एक गोली चलने की बात कही। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दोनों में बातचीत को देखकर लग रहा था कि वे एक-दूसरे को जानते हैं। नई दिल्ली रेंज के संयुक्त आयुक्त अजय चौधरी ने बताया कि युवक की तलाश में 12 टीमें गठित की गई हैं
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal