CM योगी ने देवोत्थान एकादशी-तुलसी विवाह पर दी शुभकामनाएं

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवोत्थान एकादशी पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने बुधवार को कहा कि समस्त देशवासियों को देवोत्थान एकादशी एवं तुलसी विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान विष्णु जी की कृपा से सम्पूर्ण सृष्टि सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण हो। सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, शांति एवं आरोग्यता का वास हो। माता तुलसी आप सभी के मनोरथ पूर्ण करें। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सृष्टि के पालनहार भगवान विष्णु जी के निद्रा से उठने के पर्व देवोत्थान एकादशी (डीठवन) की समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

समाजवादी पार्टी की ओर से भी बधाई देते हुए ट्वीट किया गया कि तुलसी विवाह एवं देवउठनी एकादशी के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक मंगलकामनाएं! भगवान विष्णु आपको सुख, शांति एवं समृद्धि प्रदान करें। दीपावली के बाद आने वाली एकादशी को ही देवोत्थान एकादशी अथवा देवउठान एकादशी या ‘प्रबोधिनी एकादशी’ कहा जाता है। आषाढ़, शुक्ल पक्ष की एकादशी की तिथि को देव शयन करते हैं और इस कार्तिक, शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन उठते हैं। इसीलिए इसे देवोत्थान एकादशी कहा जाता है। कहा जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु, जो क्षीरसागर में सोए हुए थे, चार माह उपरान्त जागे थे। विष्णु जी के शयन काल के चार मासों में विवाहादि मांगलिक कार्यों का आयोजन करना निषेध है। हरि के जागने के बाद ही इस एकादशी से सभी शुभ तथा मांगलिक कार्य शुरू किए जाते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com