वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुरुदास कामत का बुधवार को निधन हो गया. कामत ने दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित प्राइमस अस्पताल में अंतिम सांस ली. वह ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रहे. कामत नॉर्थ वेस्ट मुंबई से 2014 तक सांसद भी रहे.

कांग्रेस ने उन्हें गुजरात, राजस्थान, दादरा एवं नगर हवेली, दमन-दीव का प्रभार सौंपा था. लेकिन 2017 में कामत ने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. हालांकि उनके इस्तीफे के बाद भी पार्टी उन्हें महासचिव के रूप में मानती रही.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal