दूसरों के आंसू पोछना ईश्वर की सबसे बड़ी पूजा : अमिता गर्ग

लखनऊ। कहते हैं मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं, खासतौर पर भूखे को भोजन कराना तो नारायण की भक्ति के समान है। इसी सेवाभाव को लेकर मेडिकल व डायग्नोस्टिक उपकरण बनाने वाली दिग्गज कंपनी पाक्ट ग्रुप (POCT GROUP) की डायरेक्टर अमिता गर्ग ने शनिवार को रामनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान कैंपस में हजारों लोगों को भोजन कराने की शुरुआत की। बता दें कि अमिता गर्ग हंगर फ्री इंडिया मुहीम के महिला विंग की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है। इसके अतिरिक्त अमिता गर्ग ने रामनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान कैंपस स्थित विजयश्री प्रसादम फाउंडेशन को जरूरत का काफी सामान भी भेंटस्वरूप दिया।

अमिता गर्ग के इस सेवाभाव की सराहना रामनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के संयुक्त निदेशक संजय सिंह, लखनऊ की एडीएम पल्लवी मिश्रा व विजयश्री प्रसादम फाउंडेशन के संस्थापक व ‘फ़ूडमैन’ के नाम से प्रचलित विशाल सिंह ने की। इन सभी लोगों ने कहा कि अमिता गर्ग द्वारा की गई इस शुरुआत से और लोग भी प्रेरणा लेंगे व भूखों को भोजन करने की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी। अमिता गर्ग का सम्मान तलवार व मोमेंटो देकर किया गया। इस अवसर पर अमिता गर्ग ने कहा यह हम सभी का कर्तव्य है कि हमारे आसपास कोई भी भूखा न रहने पाए। वास्तव में नर सेवा ही नारायण सेवा है। दूसरों के आंसू पोछना ही ईश्वर की सबसे बड़ी पूजा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com