खराब प्रदर्शन की मार विजय हुए सीरीज़ से बाहर

नई दिल्ली : भारतीय टीम ने इंग्लैंड दौरे पर तीसरे टेस्ट मैच में शानदार वापसी की है. लेकिन इन सब के बीच भारत के लिए ओपनर चिंता का विषय बने हुए है. पहले दो टेस्ट में विफल रहने वाले मुरली विजय को तीसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया. वहीं इंग्लैंड में पिच के मिज़ाज़ को देखतें हुए कुलदीप यादव को भी बाहर कर दिया गया.

बता दें कि ओपनर विजय ने बर्मिंगम में अपनी दो पारियों में 20 और 6 रन बनाए थे जबकि शिखर धवन और केएल राहुल उनसे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. अब मुरली विजय को अपने इस ख़राब प्रदर्शन का एक और खामियाज़ा भुगतना पड़ेगा. सीरीज़ के आखिरी दो टेस्टों में भी मुरली विजय को अब शामिल नहीं किया जाएगा. इसी वर्ष भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले पृथ्वी शॉ को प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन का अब जाकर फायदा मिला है. बता दें कि  भारतीय टीम 5 मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है. चौथा टेस्ट 30 अगस्त से शुरू होगा. 

अंतिम 2 टेस्ट में टीम इस प्रकार हो सकती है

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, के. एल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, हनुमा विहारी 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com