साल 2021 में हैं विवाह के लिए कुल 51 शुभ मुहूर्त

साल 2020 खत्म होने वाला है। ऐसे में आप जानते ही होंगे इस साल नवंबर और दिसंबर में शादी के बहुत ही कम मुहूर्त थे। अब आने वाले साल यानी 2021 में शादी के कुल 51 मुहूर्त बताए जा रहे हैं। जी हाँ, साल 2021 में शुरू में गुरु और शुक्र अस्त होने के कारण जनवरी और फरवरी के बाद अप्रैल से शादियों के मुहूर्त की भरमार है जो हम आपको बताने जा रहे हैं। जी दरअसल साल 2021 में 16 फरवरी को बसंत पंचमी है और इसे शादी जैसे मांगलिक कार्य के लिए अबूझ मुहूर्त कहते हैं।

वैसे इस दिन सूर्योदय के साथ ही शुक्र तारा अस्त हो जाएगा और इसी वजह से इस दिन भी विवाह का योग नहीं बन रहा है। अब बात करें विवाह के मुहूर्त के बारे में तो साल 2021 में शुभ विवाह के उत्तम महीने माघ, फाल्गुन, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़, अगहन शुभ लग्न और नक्षत्र वृष, मिथुन, कन्या, तुला, धनु व मीन हैं । जी हाँ, साल 2021 में अप्रैल – 22, 24, 25, 26, 27, 28, 29, और 30 , मई – 1, 2, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29 और 30, जून – 3, 4, 5, 16, 20, 22, 23, और 24 तारीख तक शुभ मुहूर्त हैं। इसके अलावा जुलाई – 1, 2, 7, 13 और 15, नवंबर – 15, 16, 20, 21, 28, 29 और 30, दिसंबर – 1, 2, 6, 7, 11 और 13 तारीख के मुहूर्त हैं।

जी दरअसल इन संक्रांतियों में शादियां मकर, कुंभ, मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक, मीन संक्रांति शुभ होती हैं। इसके अलावा शुभ नक्षत्र रेवती, रोहिणी, मृगशिरा, मूल, मघा, हस्त, अनुराधा, उत्तरा फाल्गुन, उत्तरा भद्र, उत्तरा आषाढ़ और सर्वश्रेष्ठ शुभ मुहूर्त के लिए रोहिणी, मृगशिरा व हस्त नक्षत्र का होना महत्वपूर्ण है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com