मोदी के किसान-गरीबों के हित में काम से कांग्रेस घबराहट में : मोहसिन रजा

अमेठी। उत्तर प्रदेश में भी किसान आंदोलन को लेकर राजनैतिक बयार गर्म हो गई है। शनिवार को योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने मीडिया से बात किया। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘जय जवान-जय किसान का नारा देकर सड़कों पर छोड़कर चले गए थे, आज मोदी की सरकार ने किसानों-गरीबों के हित में काम किया जिससे घबराहट में हैं। बता दें कि प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा आज एक दिवसीय अमेठी दौरे पर पहुंचे। गौरीगंज जवाहर नवोदय विद्यालय में 69 हजार शिक्षक भर्ती का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के आयोजन में वो शामिल हुए। उन्होंने अमेठी के 496 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए मोहसिन रजा ने आगे कहा कि देखिए किसानों को गुमराह करने का काम कौन कर रहा है, जिन्होंने नारा तो दिया था ‘जय जवान जय किसान’ लेकिन सड़कों पर छोड़कर चले गए थे। आज मोदी सरकार ने किसानों, गरीबों व नवजवानों के हित में जो नीतियां बनाई उससे कांग्रेस घबराहट में है। किसानों के लिए तो हमने अच्छी योजनाएं लाकर रखी है। हमने जो भी योजनाएं बनाई वह देश हित में है। कहा कि नौजवान-किसान, महिला सशक्तिकरण जैसी योजनाएं जो लाकर रखी है, उसको लेकर विपक्ष नकारात्मक काम करता है। गुमराह करने का काम करता है। अगर इन्होंने कुछ किया होता तो आज ये स्थिति नहीं होती। आज जब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश व योगी के नेतृत्व में प्रदेश आगे बढ़ रहा है तो कांग्रेस व विपक्षियों को परेशानी हो रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com