तेल कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलिंडर के दामों की समीक्षा करती है। हर राज्य में टैक्स अलग-अलग होता है और इसके हिसाब से एलपीजी के दामों में अंतर होता है। देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले बिना सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा किया है। वहीं पांच किलोग्राम के छोटू सिलिंडर की कीमत 18 रुपये बढ़ी है और 19 किलोग्राम के सिलिंडर में 36.50 रुपये का इजाफा किया गया है।

आईओसीएल की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर अब 644 रुपये का हो गया है। कोलकाता में इसका दाम 670.50 रुपये, मुंबई में 644 रुपये और चेन्नई में 660 रुपये है। जबकि पहले इन शहरों में सिलिंडर की कीमत क्रमश: 594 रुपये, 620.50 रुपये, 594 रुपये और 610 रुपये थी।
19 किलोग्राम के कॉमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम में भी इजाफा हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली में यह 1296 रुपये का हो गया है। कोलकाता और मुंबई में यह 55 रुपये बढ़कर 1351.50 और 1244 रुपये का हो गया है। वहीं चेन्नई में यह 56 रुपये बढ़कर 1410.50 रुपये का हो गया है। पहले इन शहरों में इसकी कीमत क्रमश: 1241.50, 1296.00, 1189.50 और 1354.00 रुपये थी।
मौजूदा समय में सरकार एक वर्ष में प्रत्येक घर के लिए 14.2 किलोग्राम के 12 सिलिंडरों पर सब्सिडी प्रदान करती है। अगर ग्राहक इससे ज्यादा सिलिंडर लेना चाहते है, तो वे उन्हें बाजार मूल्य पर खरीदते हैं। गैस सिलिंडर की कीमत हर महीने बदलती है। इसकी कीमत औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों में बदलाव जैसे कारक निर्धारित करते हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal