चालू खरीफ मार्केटिंग सीजन में विभिन्न सरकारी संस्थाओं ने अब तक देशभर में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर 449.83 लाख टन धान खरीदे हैं। यह धान 55.49 लाख किसानों से खरीदा गया है। इनका मूल्य 84,928.10 करोड़ रुपये है। एक आधिकारिक बयान में शनिवार को कहा गया है कि चालू खरीफ मार्केटिंग सीजन में सरकार मौजूदा एमएसपी योजनाओं के हिसाब से उपज खरीद रही है।
आधिकारिक बयान के मुताबिक, ‘‘चालू खरीफ विपणन सत्र 2020-21 में सरकार ने अपनी मौजूदा एमएसपी योजनाओं के अनुसार किसानों से खरीफ 2020-21 फसलों की खरीद जारी रखी है।’’
बयान में कहा गया है, ‘‘एमएसपी मूल्य 84,928.10 करोड़ रुपये के साथ चालू खरीफ विपणन सत्र खरीद अभियान से अभी तक लगभग 55.49 लाख किसान पहले ही लाभान्वित हो चुके हैं।’’
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) और अन्य संस्थाओं ने 25 दिसंबर तक 449.83 लाख टन धान खरीदे हैं। इनमें अकेले पंजाब की हिस्सेदारी 202.77 लाख टन है।
पिछले वर्ष समान अवधि में देशभर के किसानों से 360.09 लाख टन धान खरीदे गए थे। इस वर्ष पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, तमिलनाडु, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, केरल, गुजरात, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड और बंगाल में बिना किसी बाधा के चल रहा है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal