मॉडर्ना का दावा- वैक्सीन, कोरोना वायरस के खिलाफ कई साल तक होगी असरदार

मॉर्डना की एमआरएनए आधारित कोविड-19 की वैक्सीन से कई सालों तक कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हो सकेगा। हालांकि इस अमेरिकी कंपनी के सीईओ का कहना है कि इस बारे में एक निश्चित मूल्यांकन करने के लिए अभी और डाटा की जरूरत है। अमेरिकी बायोटेक कंपनी ने पिछले साल नोवल कोरोना वायरस का टीका बनाने की घोषणा करके पूरी दुनिया को चौंका दिया था।

बुधवार को उसे यूरोपीय आयोग से अपने शॉट्स देने के लिए कुछ ही हफ्तों में मंजूरी भी मिल गई है। वैक्सीनों के विकास और उनकी निगरानी में यूंतो सालों लग जाते हैं लेकिन कोविड-19 से सुरक्षा के सवाल को वैज्ञानिक और नियामककर्ता टालना नहीं चाहते हैं। मॉर्डना के सीईओ स्टीफन बेनसेल ने एक कार्यक्रम में कहा कि मीडिया में यह खबर आना कि कोविड की वैक्सीन केवल एक या दो महीने ही कारगर होगा,सुनना किसी डरावने सपने से कम नहीं था।

उन्होंने कहा कि वैक्सीन से मानव शरीर में बनने वाले एंटीबॉडी शरीर को कई सालों तक सुरक्षा देंगे। उनकी वैक्सीन यह साबित कर देगी कोरोना वायरस के ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका में पाए जाने वाले कई स्ट्रेनों की इससे रोकथाम हो सकेगी। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह वैक्सीन दोनों प्रकार के स्ट्रेनों के लिए उपयुक्त साबित होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com