जनवरी के अंत तक जिला कांग्रेस कमेटी और ब्लॉक अध्यक्षों की सूची जल्द-सुरेश यादव

आज दिनांक 17 जनवरी को जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुरेश चंद यादव के नेतृत्व में कांग्रेस जनों की बैठक जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में संपन्न हुई कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुरेश यादव ने की और संचालन किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनिल पांडे ने किया।

कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सुरेश यादव ने कहा कि जनवरी के अंत तक हर हाल में जिले की नई कमेटी और ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा कर दी जाएगी साथ ही साथ न्याय पंचायत अध्यक्षों और बूथ अध्यक्षों की भी गठन की प्रक्रिया चलती रहेगी जल्द ही पूरी कमेटी गठित करके कांग्रेस को मजबूत करने के लिए गांव-गांव में कांग्रे स्कोर पहुंचाने का काम किया जाएगा और पंचायत चुनाव में पूरी जिम्मेदारी और जवाबदेही के साथ पूरे दमखम के साथ कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ेगी और पंचायत चुनाव में भारी जीत दर्ज करेगी। बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्षद दल के नेता श्री मुकुंद तिवारी ने कहा कि वक्त आ गया है कि कांग्रेस पार्टी को संगठित करके एकजुटता के साथ इन फिरका परस्त भक्तों से मुकाबला करना होगा और कांग्रेसी इन धर्म और संप्रदाय वादी ताकतों से लड़ने के लिए सक्षम है।

बैठक में मुख्य रूप से किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनिल पांडे करमचंद बिंद बलराम बिंद गुल्लू गांधी आशीष पांडे अशोक मिश्रा मंगली कुशवाहा दिवाकर भारती राकेश पटेल रामविलास प्रजापति मन्नान महबूब राइन पंडित जितेश मिश्रा अजीत भारतीबृजेश सिंह डॉ अजय सरोज विनय दुबे शशांक शर्मा निशांत रस्तोगी एहतेशाम अहमद गुलाब पीसीओ अशफाक अहमद गीता भारती विनय शुक्ला पराशर मुनि मिश्रा मनोज पासी राजेश राकेश नसीम हाशमी कैफ जैगम फारुकी मोहम्मद सलाम आदि सहित पूरे गंगा पार के भारी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com