तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण ओलम्पियाड 19 जनवरी से डा. दिनेश शर्मा करेंगे उद्घाटन

लखनऊ, 17 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण ओलम्पियाड (आई.ई.ओ.-2021) का भव्य वर्चुअल उद्घाटन मुख्य अतिथि डा. दिनेश शर्मा, उप-मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश 19 जनवरी, मंगलवार को सायं 5.00 बजे करेंगे। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि आई.ई.ओ.-2021 का आयोजन 19 से 21 जनवरी तक आॅनलाइन किया जा रहा है, जिसमें जर्मनी, जार्डन, रूस, कैनडा, आयरलैंड, श्रीलंका, नेपाल एवं भारत के विभिन्न राज्यों से मेधावी छात्र प्रतिभाग करेंगे। श्री शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पियाड के अन्तर्गत देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों के लिए विभिन्न ज्ञानवर्धक व रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित जायेंगी, जिनमें रिसाइकिल फाॅर लाइफ (माॅडल मेकिंग), द ह्यू स्टोरी (चित्रकारी), फैंटेसी कार्निवाल (मास्क मेकिंग), इकोस्पेरिटी, स्प्रेड योर विंग्स (कोरियोग्राफी), ओड टु नेचर (भाषण ), वेबसाइट डिजाइनिंग, माइस्ट्रीज आॅफ नेचर (इन्वार्यनमेन्ट क्विज), इमैजिनियरिंग माई यूचर (रीडिजाइनिंग द ग्लोब), विन्ड्स आॅफ चेन्ज (फ्यूचर फ्रेण्डली स्कूल) एवं शटर एण्ड क्विल (फोटोग्राफी) आदि प्रमुख हैं।

श्री शर्मा ने बताया कि आई.ई.ओ.-2021 एक ऐसा अन्तर्राष्ट्रीय मंच है जो छात्रों एवं भावी पीढ़ी को प्रकृति प्रदत्त धरती एवं पर्यावरण को अक्षुण्ण रखने की प्रेरणा देता है, ताकि समृद्धि एवं शान्ति से परिपूर्ण विश्व व्यवस्था में मानवता का सतत् विकास होता रहे। वास्तव में, यह ओलम्पियाड प्रकृति एवं मनुष्य के बीच अटूट सम्बन्धों का एक अनूठा उत्सव है, जिसके माध्यम से पर्यावरणीय मुद्दों को मानवीय चेहरा देने का प्रयास  किया गया है ताकि भावी पीढ़ी पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भागीदारी निभा सके। उन्होंने आगे कहा कि ग्लोबल वार्मिंग एवं जलवायु परिवर्तन के इस नाजुक दौर में छात्रों व युवा पीढ़ी को पर्यावरण की चिन्तनीय स्थिति से रूबरू कराना आवश्यक है, जिससे किशोर व युवा पीढ़ी खासकर छात्र समुदाय पर्यावरणीय चुनौतियों को समझकर अपने नजरिये में सकारात्मक बदलाव लाएं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com