दिल्ली कोरोना वायरस 24 घंटे के दौरान सामने आए कोरोना के सिर्फ 227 नए मामले

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण दर अब नहीं के बराबर रह गई है। बृहस्पतिवार को 24 घंटे के दौरान कुल 81 हजार से अधिक सैंपल की जांच होने के बावजूद दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 227 नए मामले आए। सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि संक्रमण दर अब सिर्फ सिर्फ 0.28 फीसद रह गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 246 मरीज ठीक हुए और 8 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल छह लाख 33 हजार 276 मामले आ चुके हैं। जिसमें छह लाख 20 हजार 374 मरीज ठीक हो चुके हैं। इससे मरीजों के ठीक होने की दर 97.96 फीसद हो गई है।

वहीं, राजधानी दिल्ली में मृतकों की कुल संख्या 10,782 हो गई है। कोरोना अब तक मृत्यु दर 1.70 फीसद रही है। नए मामले कम होने से सक्रिय मरीजों की संख्या अब सिर्फ 2120 रह गई है। जिसमें से महज 1004 मरीज ही अब अस्पतालों में भर्ती हैं। इसलिए अस्पतालों में कोरोना के इलाज के लिए आरक्षित 9103 बेड में से 8099 बेड खाली है। कोविड केयर सेंटर में भी सिर्फ 20 व कोविड हेल्थ सेंटर में 5 मरीज भर्ती हैं।

वहीं, होम आइसोलेशन में रहकर इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या 864 रह गई है। 24 घंटे में 81,550 सैंपल की जांच दिल्ली में अब तक एक करोड़ 14 हजार 743 सैंपल की जांच हो चुकी है। जिसमें से 81,550 सैंपल की जांच पिछले 24 घंटे में हुई है। इसमें से 0.28 फीसद सैंपल पॉजिटिव पाए गए। एक दिन पहले संक्रमण दर 0.36 फीसद थी। कोरोना के घटते मामलों के बीच दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या अब सिर्फ 2107 रह गई है।  आने वाले कुछ हफ्तों में इनकी संख्या 1000 से नीचे भी जा सकती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com