बीएसएनवी पीजी कॉलेज इन्टर फेकेल्टी चेस चैंपियनशिप
लखनऊ : बीएसएनवी पीजी कॉलेज इन्टर फेकेल्टी चेस चैंपियनशिप का आयोजन 24 जनवरी को स्थानीय प्रिसिशन चेस अकादमी में किया गया| 5 चक्रों की इन्टर फेकेल्टी चेस चैंपियनशिप में कॉलेज के कुल 15 छात्रों और छात्राओं ने प्रतिभाग किया| चौथे चक्र में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा भारती यादव ने काले मोहरों से खेलते हुए बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र जीतेन्द्र सिंह को परास्त कर सभी संभावित 4 अंकों के साथ एकल बढ़त बना ली| पाचवें और अंतिम चक्र में भारती यादव 4 अंक और व्योमकेश मिश्रा 3.5 के बीच कड़ा मुकाबला हुआ अंत खेल में व्योमकेश ने बेहेतरीन खेल दिखाते हुए भारती को बाजी छोड़ने पर मजबूर कर 4.5 अंकों के साथ चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया| भारती यादव और सूर्यांश सिंह ने 4-4 अंक अर्जित किये परन्तु टाई ब्रेक के चलते क्रमशः द्वितीय और तृतीय घोषित किया गया| बीएसएनवी पीजी कॉलेज के स्पोर्ट्स डायरेक्टर दलजीत सिंह ने बताया कि परिक्षा की तयारी के चलते कॉलेज में चैंपियनशिप करना संभव नहीं था क्योकि सोशल डिस्टेंस का भी ख्याल रखना था इसलिए कॉलेज प्रशाशन ने यह निर्णय लिया कि शतरंज के लिए सभी सुविधाओं से युक्त प्रिसिशन चेस अकादमी में इसका आयोजन किया जाये|
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal