स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन के लिए बजट में 35,000 करोड़ की घोषणा पर जताया आभार
लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने केन्द्रीय बजट को सर्वांगीण विकास और सभी भारतीयों की वित्तीय अपेक्षाओं को पूर्ण करने वाला बताया है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि कोरोना के संक्रमण काल में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज पेपरलेस बजट 2021 प्रस्तुत किया जाना ऐतिहासिक, व्यावहारिक और विकासोन्मुखी कदम है जिसके लिए उनका हार्दिक अभिनंदन है। राज्यपाल ने बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि निःसंदेह आज का बजट 2021 न केवल समाज के सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास करने और समस्त भारतीयों की वित्तीय अपेक्षाओं को पूर्ण करने वाला है बल्कि यह देश को समृद्ध एवं शक्तिशाली राष्ट्र बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। राज्यपाल ने कहा की स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन के लिए बजट में 35,000 करोड़ की घोषणा तथा स्वास्थ्य बजट में अभूतपूर्व वृद्धि आत्मनिर्भर एवं स्वस्थ भारत योजना को गतिशीलता प्रदान करेगी। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal