लखनऊ। इंडियन ऑयल के सौजन्य से प्रादित्य फाउंडेशन के साथ शुक्रवार को आलमबाग बस टर्मिनल पर स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। इसमें चालकों, परिचालकों और कर्मचारियों का परीक्षण किया गया। डॉ रविशंकर पांडे, भौतिक चिकित्सक और इंडियन ऑयल के मैनेजर त्रिलोक सिंह और उनकी पूरी टीम ने आँख, कान, शारीरिक फिटनेस का परीक्षण किया। इस अवसर पर लखनऊ के आरएम पी.के.बोस ने फीता काटकर कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। इस दौरान एआरएम अमर नाथ सहाय, एआरएम मतीन अहमद, एआरएम डी.के.गर्ग, इम्प्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार, एन.एन. पांडे, गुरमीत सिंह, वसीम सिद्धिकी आदि कर्मचारियों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal