श्रीराम जन्मभूमि में रामलला और हनुमानगढ़ी में हनुमत लला का करेंगे दर्शन
अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को एक दिवसीय दौरे पर राम नगरी अयोध्या पहुंचे। जहां विकास कार्यों की समीक्षा के साथ श्रीराम जन्मभूमि में रामलला और हनुमानगढ़ी में हनुमत लला का दर्शन पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस टीम को श्रीरामकथा पार्क, रामकथा संग्रहालय, श्रीरामजन्मभूमि परिसर, हनुमानगढ़ी आदि प्रमुख स्थलों पर लगाया गया है। रामनगरी के रास्तों को भी बंद कर दिया गया है। मुख्यमंत्री राम नगरी में अपना 4 घंटे का समय व्यतीत करेंगे, इसके पश्चात वाह वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे। राम जन्मभूमि परिसर में भी वह हो रहे मंदिर निर्माण का जायजा लेंगे और सुरक्षा की भी समीक्षा कर सकते हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal