नई दिल्ली। रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि इस सरकार में जनता से लूट हो रही है और दो लोगों का विकास हो रहा है। वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘जनता से लूट, सिर्फ़ ‘दो’ का विकास।’ दरअसल, रविवार को घरेलू रसोई गैस के दामों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिसे लेकर उन्होंने सरकार को घेरा है। उल्लेखनीय है कि आज सोमवार से राजधानी दिल्ली में एलपीजी के 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ गये हैं। इस मूल्य वृद्धि के बाद दिल्ली में एक सिलेंडर के लिए लोगों को 769 रुपये अदा करने होंगे। इससे पहले चार फरवरी को भी मेट्रो सिटी में गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़ाई गई थी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal