नई दिल्ली। आर्मी चीफ बिपिन रावत ने आतंकवाद के मुद्दे पर पकिस्तान को स्पष्ट राय दी है कि अगर वो आतंकवाद बंद कर दे तो हम भी नीरज चोपड़ा की तरह पेश आएंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले में पहली पहल पकिस्तान को ही करनी होगी।
दरसअल सरकारी न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान जब सेना प्रमुख बिपिन रावत से भारत और पकिस्तान के बीच सीमा पर बिगड़ते हालातों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट स्वर में कहा कि अगर पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद कर दे तो हम भी नीरज चोपड़ा की तरह पेश आकर दिखाएंगे। गौरतलब है कि भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने हाल ही में हुए एशयाई खेलो में पाकिस्तान और चीन के खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए जेवलिन थ्रो (भाला फेंक) में स्वर्ण पदक जीता था। इसके बाद नीरज ने पोडियम पर पकिस्तान के प्लेयर अशरद और लियू से हाथ मिलाया था। पाकिस्तानी खिलाडी अरशद से हाथ मिलते हुए उनका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
आपको बता दे कि इस फोटो पर देश के बड़े-बड़े खिलाड़ियों ने ट्वीट कर नीरज चोपड़ा की तारीफे की थी। सानिया मिर्जा ने भी इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा है कि नीरज का यह कदम दिखाता है कि आप खेल के जरिये भी अपने बच्चे को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा दे सकते हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal