आलमबाग बस टर्मिनल पर संत रविदास जयंती मनाई गई
लखनऊ : आलमबाग बस टर्मिनल पर शनिवार को संत रविदास जयंती मनाई गई। संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। संत रविदास शांति सत्य और प्रेम के पुजारी थे और पुनर्जागरण के अग्रदूत थे। संत रविदास ने संपूर्ण संसार में सामाजिक एकता और समरसता का संदेश दिया गया। कर्मचारियों द्वारा उन्हें शत—शत नमन करते हुए उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री रुपेश एसपी सोनकर विकास अमरजीत सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मतीन अहमद एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal