मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कोलकाता के कालीघाट मंदिर में उन्होंने पूजा की और देवी मां से आशीर्वाद लिया। पूजा के बाद उन्होंने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में परिवर्तन की लहर है।
टीएमसी ने किसानों और केंद्र की नीतियों से गरीबों को लाभ नहीं होने दिया। राज्य में हिंसा और भ्रष्टाचार है। पहले, यह कम्युनिस्ट और कांग्रेस ने बंगाल को बर्बाद किया और अब टीएमसी ऐसा कर रही है। दरअसल, ‘दो मई को दीदी जाएगी और भाजपा आएगी।’
बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट की नेता प्रमिला रानी ब्रह्मा ने कहा, ‘भाजपा के रंजीत दास ने हमारा बहुत अपमान किया है। अगले चुनाव में हम भाजपा के साथ नहीं रहेंगे। हमने अब कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन के साथ जाने का फैसला किया है।’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को पुडुचेरी और तमिलनाडु में सार्वजनिक और संगठनात्मक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। शाह पहले तमिलनाडु में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए शाह शनिवार देर रात चेन्नई पहुंच चुके हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
