भारत में कोरोना टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण चल रहा है। इस क्रम में महामारी से लड़ने के लिए दूसरे देशों को वैक्सीन भेजकर मदद पहुंचा कर रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक, दक्षिण अमेरिकी देश गुयाना, जमैका और सेंटर अमेरिका में स्थित निकारागुआ में भारत ने कोरोना वैक्सीन पहुचाई है। इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने दी है। इससे पहले भी भारत की तरफ से अन्य देशों के लिए कोरोना वैक्सीन भेजी गई जा चुकी हैं। बता दें कि भारत सहित दुनिया के शक्तिशाली देश भी इस महामारी का सामना कर रहे हैं। इस जानलेवा संक्रमण की चपेट में अमेरिका विश्व में सबसे ज्यादा संक्रमित देशों में शामिल है।

दूसरे देशों को बेचे जा रहे टीके पर सुप्रीम कोर्ट ने उठाया सवाल?
बता दें कि बीते दिन सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार द्वारा टीकाकरण वर्गीकरण पर सवाल उठाते हुए दिल्ली हाईकोर्ट से कहा था कि टीका विदेश में दान दिया जा रहा है, दूसरों देशों में बिक्री भी हो रही मगर अपने लोगों को पूरी क्षमता से टीका नहीं लगाया जा रहा? इस दौरान कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर नौ मार्च तक हलफनामा देकर टीकाकरण अभियान में वर्गीकरण के पीछे का तर्क समझाने का निर्देश दिया। साथ ही टीका बनाने वाली कंपनियों सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक को अलग हलफनामा दाखिल कर उनकी टीका निर्माण क्षमता बताने को भी कहा गया है। कोर्ट ने 10 मार्च को इस मामले में अगली सुनवाई करेगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal