वाराणसी : राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के तीन दिवसीय वाराणसी दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज गति से हो गई है। गुरुवार को जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने राष्ट्रपति के सम्भावित वाराणसी आगमन की तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने बीएलडब्लू स्थित आफिसर्स क्लब के गेस्ट हाउस की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था, रुम फर्निशिंग, फूड सिक्योरिटी मौके पर तैनात रहने वाले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से लेकर साफ सफाई की व्यवस्था सभी की पड़ताल की। इसके पश्चात् उन्होंने सेंट्रल ग्राउंड व स्टेडियम में निर्माणाधीन अस्थाई हेलीपैड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वहां की सुरक्षा व्यवस्था फुलप्रूफ रखने के लिए अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके अलावा सभी सम्बंधित स्थलों की पर्याप्त मजबूत बैरिकेडिंग के लिये पीडब्ल्यूडी के अभियंता को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रोटोकॉल, एसीएम प्रथम, पीडब्ल्यूडी के अभियंता,बीएलडब्ल्यू के अधिकारी सहित सभी सम्बंधित अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। बताते चले, 13 मार्च को राष्ट्रपति तीन दिवसीय पूर्वांचल दौरे में वाराणसी आएंगे। राष्ट्रपति अपराह्न बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। माना जा रहा है कि राष्ट्रपति काशी विश्वनाथ धाम का निरीक्षण कर बाबा के भव्य दरबार का अवलोकन करेंगे। इसके
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal