लखनऊ : शासन ने शनिवार को दो आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। बस्ती के पुलिस अधीक्षक रहे हेमराज मीणा को हटाकर उनकी जगह आशीष श्रीवास्तव को नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वे अभी तक पुलिस मुख्यालय में अभिसूचना के पद पर कार्यरत थे। जबकि हेमराज मीणा को पुलिस मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया है। पुलिस अधीक्षक रहे हेमराज मीणा को तत्काल हटाये जाने को लेकर कई प्रकार की चर्चाएं सामने आई है। ऐसा कहा जा रहा है कि वे अपने कार्य के प्रति संवेदनशील नहीं थे। यह भी बताया जा रहा है कि छात्रा के खिलाफ फर्जी केस दर्ज करने के मामले में शिथिलता बरतने पर यह कार्रवाई हुई है। इस मामले में एडीजी गोरखपुर अखिल कुमार के आदेश पर बस्ती के कोतवाल रामपाल यादव तथा दारोगा दीपक सिंह को निलम्बित किया गया था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal