लखनऊ : प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती के हाथरस कांड को लेकर दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सोमवार को मायावती को जवाब देते हुए कहा कि आप भी प्रदेश की मुखिया रही हैं और अच्छी तरह से जानती हैं कि हाथरस मामले में दोनों वकीलों का विवाद न्यायालय के अंदर हुआ, जिसमें लड़की पक्ष के वकील ने पहले दुर्व्यवहार किया था। यह कोर्ट के अंदर का मामला है जिसका सरकार से कोई लेना देना नहीं। आपसे ऐसी ओछी राजनीति की उम्मीद नहीं थी।
इससे पहले मायावती ने आज कहा कि उप्र के अति-दुःखद व शर्मनाक हाथरस सामूहिक दुष्कर्म के पीड़ित परिवार को न्याय पाने में जिन कठिनाइयों का लगातार सामना है वह जग-जाहिर है, किन्तु उस सम्बन्ध में जो नए तथ्य अब कोर्ट में उजागर हुए वे पीड़ितों को न्याय दिलाने के मामले में सरकार की कार्यशैली पर पुनः गंभीर प्रश्न खड़े करते हैं। उन्होंने कहा कि हाथरस काण्ड में नए तथ्यों का हाईकोर्ट द्वारा संज्ञान लेकर गवाहों को धमकाने आदि की जांच का आदेश देने से यूपी सरकार फिर कठघरे में है व लोग सोचने को मजबूर कि पीड़ितों को न्याय कैसे मिलेगा? यह आम धारणा कि यूपी में अपराधियों का राज है व न्याय पाना अति-कठिन, क्या गलत है?
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal