
लखनऊ, 9 अप्रैल। लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अन्तर-विद्यालयी वाद-विवाद प्रतियोगिता में सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की कक्षा-8 की मेधावी छात्रा गौरांगी पाठक ने प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता ‘लैण्ड डेवलपमेन्ट एण्ड वेटलैण्ड्स कन्जर्वेशन’ विषय पर आॅनलाइन सम्पन्न हुई। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने अपने रचनात्मक विचारों एवं प्रभावशाली अभिव्यक्ति क्षमता का प्रदर्शन करते हुए जैवविविधता एवं भूजल स्तर को बढ़ाने में आद्रभूमि के महत्व को रेखांकित किया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने गौरांगी के ज्ञान व धाराप्रवाह अभिव्यक्ति क्षमता की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने एवं जीवन में आगे ही आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करता रहता है। सी.एम.एस. का लक्ष्य बच्चों को वल्र्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है, ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal