लखनऊ। रेलवे प्रशासन लखनऊ होकर 05181 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का संचालन 13 अप्रैल से करेगा। इससे मुम्बई के यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, 05181 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 13 अप्रैल को गोरखपुर से दोपहर 1:30 बजे प्रस्थान कर लखनऊ के ऐशबाग रेलवे स्टेशन से रात 08 बजे होते हुए तीसरे दिन मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर रात 01:30 बजे पहुंचेगी। इसी तरह से वापसी में 05182 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन 15 अप्रैल को बांद्रा टर्मिनस से सुबह 04:30 बजे किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन लखनऊ के ऐशबाग रेलवे स्टेशन से 09:10 बजे छूटकर गोरखपुर दोपहर 2:30 बजे पहुंचेगी।
लखनऊ मंडल के बड़े रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की हो रही स्कैनिंग
रेलवे प्रशासन मुंबई, दिल्ली, पंजाब,केरल और मध्य प्रदेश जैसे दूसरे राज्यों से लखनऊ मंडल के बड़े स्टेशनों पर उतरने वाले यात्रियों की स्कैनिंग कर रहा है। जिन यात्रियों के शरीर का तापमान 98 फारेन हाइट से अधिक है उन्हें अलग कर नाम, पता नोट कर कोविड जांच कराई जा रही है। बाकी यात्रियों को उनके गंतव्य तक जाने की इजाजत दी जा रही है। इसके अलावा छोटे रेलवे स्टेशनों पर कोविड जांच के नाम पर अभी रस्म अदायगी ही की जा रही है। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव और महाराष्ट्र में लॉकडाउन की आशंका से मुंबई, दिल्ली सहित अन्य राज्यों से अप्रवासी बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश आ रहे हैं। इसलिए ट्रेनों में अचानक भीड़ बढ़ गई है। रेलवे प्रशासन मुंबई और अन्य राज्यों से यात्रियों को लाने के लिए स्पेशल ट्रेनें चला रहा है।
कोरोना के बढ़ने से लखनऊ आने से कतरा रहे यात्री
राजधानी लखनऊ में कोविड-19 का संक्रमण बेतहाशा बढ़ने से अब लखनऊ आने से यात्री कतरा रहे हैं। इसलिए ट्रेनों में लखनऊ के लिए यात्री अब कम मिल रहे हैं। यात्रियों की कमी के चलते लखनऊ आने के लिए कई ट्रेनों में सीटें उपलब्ध हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने सोमवार को बताया कि रेलवे प्रशासन 05181/05182 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06 , वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 बोगियों सहित कुल 21 कोच लगाएगा। उन्होंने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। यात्री कंफर्म टिकट पर ही सफर कर सकेंगे। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal