आंबेडकर की 130वीं जयंती को सपा मनाएगी संविधान रक्षा दिवस
लखनऊ। आंबेडकर जयंती के एक दिन पहले मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा मुख्यालय में बाबा साहेब भीमराव रामजी आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाया। इस मौके पर बाबा साहेब सहित डॉ राममनोहर लोहिया और बीपी मण्डल को पुष्पांजलि अर्पित की। अखिलेश ने कहा कि बाबा साहेबी 130वीं जयंती को सपा संविधान रक्षा दिवस मनाएगी। आग्रह किया कि सभी लोग 14 अप्रैल को एक दीया जरूर जलाएं और प्रण लें कि बाबा साहेब के रास्ते पर चलने का प्रयास करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा का सत्ताकाल कालिमामय है। लोकतंत्र और संविधान दोनों को कमजोर किया जा रहा है। बाबा साहेब ने संविधान में अमीर-गरीब, महिला-पुरूष सबको एक समान अधिकार दिए। उन्होंने पिछड़ों, अनुसूचित जातियों-जनजातियों को आरक्षण का लाभ दिया। भाजपा संविधान में वर्णित उद्देशिका की उपेक्षा कर रही है। वह समाज को बांटने और नफरत फैलाने का काम कर रही है।
श्री यादव ने कहा कि डॉ लोहिया और डॉ आंबेडकर के बीच एक साथ मिलकर राजनीति करने का प्रसंग बना था। उससे दलित राजनीति का मुख्यधारा और समाजवादी विधारधारा से जुड़ने का मार्ग प्रशस्त होता और एक बड़ी ताकत बनती,अपरन्तु असमय बाबा साहेब के निधन से वह एकता नहीं हो सकी। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, एमएलसी अरविन्द कुमार सिंह, रामवृ़क्ष सिंह यादव, आईपी सिंह, डॉ हरिश्चन्द्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal