लखनऊ। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने रविवार को कोरोना महामारी से बचाव एवं इलाज के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र की विकास निधि से 01 करोड़ रुपए की धनराशि देने की घोषणा की है। उन्होंने कोविड-19 वैश्विक महामारी के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत प्रदेशवासियों को और अधिक बेहतर इलाज एवं सुरक्षा के लिए आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था किए जाने के लिए यह धनराशि दी है। स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन मंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि दो गज की दूरी, मास्क का जरूरी का अनुपालन कर स्वयं को तथा दूसरों को सुरक्षित रख, प्रदेश सरकार की इस वैश्विक महामारी के खिलाफ संघर्ष में अपना सहयोग प्रदान करें और सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा है कि इस वैश्विक महामारी की लड़ाई में सुरक्षा और बचाव ही सबसे बड़ा हथियार है। सरकार द्वारा कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal