जिम्मी शेरगिल और श्रिया सरन की आने वाली फिल्म ‘फेमस’ का दूसरा गाना ‘दिल बेपरवाह’ रिलीज हो गया है. इस गाने में इस नए नवेले कपल की शादी के बाद पनपते प्यार को दिखाया गया है. इस गाने को लेखक नवीन त्यागी ने लिखा है.मारधाड़, खून-खराबे से भरपूर इस फिल्म में जैकी श्रॉफ और जिमी के अलावा के. के मेनन, श्रेया शरन, पंकज त्रिपाठी और माही गिल जैसे मंझे हुए कलाकार नज़र आएंगे. फिल्म में जैकी श्रॉफ बदले की आग में जलते दिख रहे हैं तो पंकज त्रिपाठी औरत पर अपने वर्चस्व की जंग लड़ते दिख रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर को भी काफी पसंद किया गया था.
हालांकि फिल्म के ट्रेलर को देखकर फिल्म की कहानी का अंदाजा लगा पाना जरा मुश्किल लगता है, लेकिन ये साफ हो जाता है कि ये फिल्म चंबल के बिहडों में दबी कई कहानियों का जिक्र करती है. ये फिल्म 1 जून को रिलीज होगी और बॉक्स ऑफिस पर इसे सोनम-करीना की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ से कड़ी टक्कर मिलने वाली है. फिल्म का निर्देशन करन ललित भूटानी ने किया है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal