लखनऊ। योगी सरकार में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्या ने सपरिवार के साथ सोमवार को सिविल अस्पताल कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली। उन्होंने प्रदेश वासियों से अनुरोध किया है कि आप वैक्सिनेशन जरुर कराएं और दूसरों को भी इसके लिए जरुर प्रेरित करें। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना की रोकथाम के लिए जो भी आवश्यक कदम है वो उठा रही है। मैं प्रदेश वासियों से अपील करना चाहता हूं कि अगर कोरोना को हराना है तो मास्क पहनने। दो गज की दूरी ेका पालन करें। ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग वैक्सीन लगवाये। कुछ लोग वैक्सनी को लेकर लोगों में भय पैदा कर रहे हैं, लेकिन मैने भी अपने सपरिवार के साथ आज सपरिवार कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। सभी से अपील है कि वैक्सीनेशन जरुर कराए और दूसरों को भी इसके लिए पेरित करें।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal