देश में गत 16 जनवरी से चल रहे टीकाकरण अभियान के सोमवार को 101 दिन पूरे हो गए। इस अवधि में देश भर में टीके की कुल 14.5 करोड़ डोज दी गई। सोमवार शाम आठ बजे तक कोरोना वैक्सीन की 31 लाख से अधिक डोज दी गईं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक कोरोना वैक्सीन के कुल 14,50,85,911 डोज दिए जा चुके हैं।

93,23,439 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की पहली डोज दी गई
93,23,439 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की पहली डोज और 60,59,065 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी डोज दी चुकी है। इसी तरह अग्रिम पंक्ति के 1,21,00,254 कार्मिकों को पहली खुराक और 64,11,024 कार्मिक दूसरी डोज ले चुके हैं।
45 से 60 साल के बीच 4,92,77,949 लोग पहली डोज ले चुके
इसके अलावा 45 से 60 साल के बीच के 4,92,77,949 लोग पहली और 26,78,151 लाभार्थी दूसरी डोज ले चुके हैं। जबकि 60 से ऊपर आयु वर्ग के 5,05,37,922 पहली और 86,98,107 लोग दूसरी डोज ले चुके हैं।
टीकाकरण के 101 वें दिन कुल 31,74,688 वैक्सीन की खुराक दी गई
टीकाकरण के 101 वें दिन सोमवार को रात 8 बजे तक कुल 31,74,688 वैक्सीन की खुराक दी गई। मंत्रालय ने कहा कि 19,73,778 लाभार्थियों को पहली बार और 12,00,910 लाभार्थियों को दूसरी डोज मिली।
टीकाकरण अभियान का विस्तार: एक मई से 18 पार के सभी लोगों के लगेंगे टीके
भारत ने पहली अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू किया था। सरकार ने 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को एक मई से टीकाकरण की अनुमति देकर अपने अभियान का विस्तार करने का निर्णय लिया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal