
बदायूं। यूपी के बदायूं में बुधवार थाना सिविल लाइन स्थित विकास भवन में दो भाइयों ने आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस दौरान एक भाई झुलस गया। दूसरे भाई को लोगों ने बचा लिया। आग में झुलसे युवक को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है। मूल रूप से वजीरगंज थाना क्षेत्र के बाकरपुर के रहने वाले राजेंद्र जो कि अब बिसौली में रहते हैं, वह गल्ला समिति पर सचिव थे।
राजेन्द्र को करीब डेढ़ साल पहले सस्पेंड कर दिया गया था, इसके बाद इस्लामनगर थाने में एफआईआर दर्ज कर उनके खाते पर रोक लगा दी गई थी। तब से उनके बेटे विपिन शर्मा व उनकी पत्नी गुड्डू देवी लगातार विकास भवन में जिम्मेदार अधिकारियों के चक्कर काट रही थीं, लेकिन अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी। बुधवार को किसी बात को लेकर राजेन्द्र के दोनों बेटों की अफसरों से नोकझोंक हो गई। जिसके चलते राजेंद्र के बेटे विपिन शर्मा व उसके भाई ने आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया लेकिन विपिन शर्मा आग में झुलस गया। जिसे पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। विपिन के दूसरे भाई को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। फिलहाल पूरे मामले की अधिकारी व पुलिस जांच कर रही है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal