
रांची। अधिवक्ता मनोज कुमार झा हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस ने हत्याकांड में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है और इसमें अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी भी कर रही है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के निर्देश पर छापेमारी टीम का नेतृत्व बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार कर रहे हैं। सोमवार को एसएसपी हत्याकांड का खुलासा कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि अपराधी काफी शातिर हैं। मोबाइल और लोकेशन बार बार बदल रहे हैं, जिससे पुलिस को परेशानी हो रही है।
उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता मनोज कुमार झा की हत्या 26 जुलाई को रड़गांव में हुई थी। हत्याकांड में जमीन विवाद का मामला सामने आया था जिसमें अफसर आलम उर्फ लंगड़ा उर्फ छोटू का नाम सामने आया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal