हॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के बारे में एक बयान दिया है जिसे काफी वायरल किया जा रहा है. ये कह सकते हैं कि राधिका आप्टे ने प्रियंका चोपड़ा की काफी तारीफ की है और वो उन्हें एक बेहतर एक्ट्रेस भी मानती हैं. बॉलीवुड में अक्सर ये देखा जाता है कि आने वाले नए चेहरों का रंग साफ़ हो, गहरे रंग वालों पर अक्सर सवाल उठाये जाते हैं. लेकिन आज की बात करें तो कई एक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्होंने अपने रंग से नहीं बल्कि अपनी एक्टिंग सभी का दिल जीता है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे का कहना है कि विश्व सिनेमा में दक्षिण एशियाई महिलाओं की कमी है अगर आप कनाडा या लॉस एंजेलिस जाते हैं वहां आपको दक्षिण एशिया के लोग देखने को मिलेंगे लेकिन सिनेमा की बात करते हैं तो यहां आपको ऐसे लोग कम ही देखने को मिलते हैं. वहीं उन्होंने प्रियंका चोपड़ा की जमकर प्रशंसा की है और कहा है कि प्रियंका का काम बहुत ही कमाल का है और वो उनकी फैन हैं. कुछ समय से वह हॉलीवुड में हैं और इस दौरान उन्होंने वहां कई लड़ाइयां लड़ी हैं. राधिका आप्टे रूढ़िवादी पीढ़ी को ख़त्म करना चाहती हैं ताकि भारतीय कलाकार हॉलीवुड में हर तरह की भूमिकाएं हासिल करने में समर्थ हों.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal