
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिला अंतर्गत विष्णुपुर से पूर्व विधायक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शनिवार को उनकी गिरफ्तारी के बाद जिला पुलिस ने बताया है कि उन पर 10 करोड़ रुपये के हेरफेर के आरोप हैं। दरअसल विष्णुपुर से विधायक होने के साथ-साथ वह विष्णुपुर नगरपालिका के चेयरमैन भी थे।
विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का झंडा थाम लिया था। हालांकि वह इस बार चुनाव में जीत नहीं सके थे। वह राज्य के पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं। जिला पुलिस सूत्रों ने बताया है कि नगरपालिका के चेयरमैन रहने के दौरान ठेका लेने के संबंध में उन्होंने करीब 10 करोड़ रुपये का हेरफेर किया है। उनसे पूछताछ हो रही है। यह भी पता चला है कि अपने कई अन्य साथियों के साथ मिलकर उन्होंने बड़ी रकम का गबन किया है। उन्हें कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal