
लखनऊ। लखनऊ अयोध्या हाईवे पर गुरुवार की सुबह रोडवेज बस के एक डीसीएम वाहन से टकराने के बाद बस का परिचालक और दो यात्री घायल हो गए। घायलों को राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि रोडवेज बस गोरखपुर से चलकर कानपुर की ओर जा रही थी। उसी दौरान लखनऊ के विभूति खंड थाना क्षेत्र में अयोध्या हाईवे पर यात्रियों से भरी बस लोडेड डीसीएम से टकरा गई। बस के डीसीएम में पीछे से टकराने के कारण आगे की तरफ बैठे हुए दो यात्री उमेश कुमार और राकेश बुरी तरह घायल हो गए।
बस का परिचालक विपिन भी हादसे का शिकार हो गया और उसे गंभीर चोट आई। घटना की सूचना पर पहुंची विभूतिखंड थाना पुलिस ने तत्काल घायलों को एंबुलेंस से लोहिया चिकित्सालय भेजवाया। अन्य यात्रियों को डिपो से दूसरी बस मंगवा कर कानपुर के लिए रवाना किया गया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal