टारगेट 800+

IPL-11 में अभी ग्रुप स्टेज के कुछ मुकाबलों के अलावा प्ले ऑफ और फाइनल का रोमांच बाकी है. इसका मतलब ये है कि इस सीजन में छक्कों का आंकड़ा 800 के पार भी पहुंच सकता है. और, अगर ऐसा हुआ तो ये IPL के 11 साल के इतिहास में पहली बार होगा.

सबसे आगे हिंदुस्तानी

बड़ी बात ये है कि IPL-11 में इतने बेहिसाब छक्के बरसाने वालों में सबसे आगे भारतीय बल्लेबाजों का नाम है. यही नहीं टॉप 5 में सिर्फ 1 विदेशी बल्लेबाज है जबकि 4 भारतीय. 32 छक्कों के साथ इस सीजन नया इतिहास लिखने में लोकेश राहुल सबसे आगे हैं. राहुल के बाद रिषभ पंत के 31 छक्के हैं. एबी डिविलियर्स 30 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर हैं जबकि इस सीजन अलग मिजाज में दिखाई दे रहे चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी के नाम 29 छक्के हैं. वहीं 5वें पोजिशन पर बैठे अंबाती रायडू के भी 29 छक्के दर्ज हैं.