
कोलकाता। आज रविवार शिक्षक दिवस है। शिक्षक दिवस पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य में शिक्षकों और शिक्षा की स्थिति को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला है।
रविवार सुबह दिलीप घोष बीरभूमि के कोटासुर में प्रातः भ्रमण के लिए आये थे। इस दौरान घोष ने कहा कि राज्य में शिक्षकों से लेकर शिक्षा तक सबकी उपेक्षा की जाती है। घोष ने कहा कि अगर शिक्षकों की उपेक्षा होगी तो शिक्षा की भी उपेक्षा होगी। राज्य सरकार को आज के दिन शिक्षकों को संदेश देना चाहिए कि पश्चिम बंगाल में शिक्षकों की उपेक्षा नहीं की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि दिलीप घोष शनिवार को ही बीरभूम आए थे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रविवार को बीरभूम के मयूरेश्वर विधानसभा क्षेत्र के कोटासुर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल बैठक में शामिल होंगे। इससे पहले सुबह घोष ने कोटासुर के मदनेश्वर मंदिर में दर्शन किए।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal