
नागौर। मारोठ थाना क्षेत्र के नौलासिया गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में नौ दिन पहले स्कूल की बाउंड्रीवाल भरभराकर गिरने और इस हादसे में स्कूल में पढ़ने वाली छह साल की मासूम के गंभीर चोटिल होने के मामले में सरपंच, उपखंड अधिकारी, बाउंड्रीवाल बनाने वाले ठेकेदार और जेईएन के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। मासूम के पिता ने पुलिस थाने में तीनों के खिलाफ यह मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नौ दिन पहले स्कूल में पढ़ने वाली एक 6 साल की मासूम पर बाउंड्रीवाल का गेट गिर गया और वो गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में मासूम के हाथ-पैर टूट गए और चेहरे पर भी काफी चोट आई थी। उसका अभी जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। अब हादसे के नौ दिन बाद पीड़िता के पिता ने मारोठ पुलिस थाने में सरपंच, बीडीओ, बाउंड्रीवाल बनाने वाले ठेकेदार और जेईएन के खिलाफ अपनी मासूम बेटी के जीवन को खराब करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
रामचंद्र निवासी नौलासिया ने बताया कि एक सितम्बर के दिन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्रीवाल का गेट गिरने से पास खड़ी उनकी 6 साल की बेटी मोनिका के हाथ-पैर टूट गए और चेहरे पर भी काफी चोट आई थी। उसे गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया था। ये हादसा स्कूल की बाउंड्री निर्माण में शिम्भुपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच, वीडीओ, ठेकेदार और जेईएन की मिलीभगत से घटिया सामग्री उपयोग करने से हुआ है। निर्माण के समय भी सरपंच, वीडीओ, ठेकेदार और जेईएन को ग्रामीणों ने घटिया सामग्री का उपयोग नहीं करने की हिदायत दी थी पर स्वार्थ के चलते घटिया निर्माण कराया। इसके चलते उनकी 6 साल की बेटी के हाथ-पैर टूट गए है। पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने शिम्भुपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच, बीडीओ, ठेकेदार और जेईएन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal