
लखनऊ। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा विश्वकर्मा मंदिर बनवाये जाने की घोषणा पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बिना नाम लिए बड़ा कटाक्ष किया है। इसके साथ ही इसे भाजपा की वैचारिक विजय बताया है।
शुक्रवार को विश्वकर्मा जयंती पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ में गोमती नदी के किनारे विश्वकर्मा मंदिर बनवाने की घोषणा की थी। इसी को लेकर शनिवार सुबह उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया कि 2014 में भाजपा की नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक विजय के बाद विपक्षी नेता जो तुष्टीकरण के लिए रोज़ा इफ़्तार की पार्टी देना सत्ता में आने की गारंटी मानते थे, आज उनको मंदिर-मंदिर दर्शन, कुंभ मेले में स्नान करना पड़ रहा है यह भाजपा की वैचारिक विजय है।
उपमुख्यमंत्री केशव ने कहा कि ‘अब सबका साथ सबका विकास करना पड़ेगा, कुछ का साथ कुछ का विकास नहीं चलेगा।’
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal