अगर पाकिस्तान वाले किसी भारतीय सैनिक के साथ बर्बरता करें तो मुंह तोड़ जवाब मिलना चाहिए। एक सिर के बदले 10 सिर लाने के लिए सैनिकों को छूट मिलनी चाहिए।
आठ जनवरी 2013 को कोसीकलां के गांव शेरनगर निवासी सैनिक हेमराज का पाक सैनिक कश्मीर में सीमा पर सीज फायर का उल्लंघन करते हुए सिर काट कर ले गए थे। 
इसके बाद अब फिर इसी तरह एक जवान के साथ बर्बरता की गई है। इस पर शहीद सैनिक हेमराज की पत्नी धर्मवती ने कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा।
जब तक भारत के सैनिक एक सैनिक के सिर के बदले दस सिर नहीं लाएंगे, तब तक वह सुधरने वाला नहीं है। इसके लिए सैनिकों को और छूट देनी चाहिए। कहा कि वह भी कई बार अपने पति का सिर मांग चुकी हैं, लेकिन किसी ने बात नहीं सुनी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal