एससी एसटी एक्ट के विरोध को लेकर एक और देश में धरना प्रदर्शन आंदोलन किए जा रहे हैं वहीं मध्य प्रदेश के जिला मुरैना में जाति विशेष के लोगों ने अभद्र टिप्पणी कर दी है जिसे लेकर ब्राह्मण संगठन एवं क्षत्रिय संगठन अब मैदान में उतर आया है सवर्ण समाज ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कैलारस एसडीओपी को पुलिस अधीक्षक मुरैना के नाम ज्ञापन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार मुरैना जिले के अंबाह क्षेत्र स्थित नगरा थाना के पास धर्मपुरा गांव में रहने वाले शिवा उर्फ छोटू सखवार पुत्र गब्बर सखवार ने 2 सप्ताह पहले सोशल मीडिया के जरिए राज नाम की आईडी से ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी पर मचे बवाल को लेकर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) परशुराम सेना, क्षत्रिय महासभा, करणी सेना, एवं स्वर्ण समाज के लोगों ने एतराज कर एस डी ओ पी कैलारस के समक्ष प्रस्तुत होकर पुलिस अधीक्षक मुरैना के नाम ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में पुलिस अधीक्षक मुरैना से मांग की है कि फेसबुक पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक को तत्काल गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जायए अन्यथा मजबूर होकर स्वर्ण समाज सड़कों पर उतर कर आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन करेगा।
ज्ञापन देने वालों में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र भालोठिया, क्षत्रिय महासभा के जिला पदाधिकारी सौरभ सिकरवार, महेंद्र सिकरवार, करणी सेना के आशीष राय परशुराम सेना जौरा विधानसभा अध्यक्ष विक्की उपाध्याय , नीरज अरेह्ले ,अजय शर्मा, विधानसभा उपाध्यक्ष दुर्गेश तेहरिया, छात्र संघ अध्यक्ष कैलारस योगेश डिघर्रा, आस उपाध्याय , संयोजक भरत दुबे, आशीष तेहरिया, रचित शुक्ला, प्रशांत समाधिया सिद्धांत शुक्ला, सोनू अग्निहोत्री आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal