प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर को सिक्किम के पाकयोंग में बने राज्य के पहले हवाई अड्डे का उद्धाटन करेंगे। यह हवाई अड्डा 4500 फीट की ऊंचाई पर बनाया गया है। हवाई अड्डे पर एक स्थानीय नागरिक का कहना है कि इससे यहां पर्यटन के क्षेत्र में काफी विकास होगा। हवाई अड्डे के चारों तरफ प्रकृति का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा।

सिक्किम का यह पहला ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा 400 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है। यह साल 2017 में बना था जिसके बाद अब यहां ट्रायल का काम भी खत्म हो चुका है। बताया जा रहा है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में यहां विमानों का व्यवसायिक संचालन भी शुरू हो जाएगा।
पर्यटकों को इससे काफी राहत मिलने वाली है। पर्यटकों की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक सिक्किम है। लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए पहले बागडोगरा हवाईअड्डे पर उतरना पड़ता था, जो कि सिक्किम से 128 किमी की दूरी पर स्थित है। लेकिन अब सिक्किम में बने इस हवाईअड्डे से लोगों को काफी सहायता मिलेगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal