-कार सवार युवक का पीछा कर बदमाशों ने की थी फायरिंग
लखनऊ। राजधानी के सीतापुर रोड से कई बाइकों पर बदमाश एक कार के पीछे करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस वारदात के दौरान कही भी पुलिस नजर नहीं आई। इस मामले को संज्ञान में लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान में लेकर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। लापरवाही बरतने वाले इंस्पेक्टर गुडम्बा निलंबित कर दिए गए है। इसके अलावा अन्य पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित और उनके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए।
इस मामले में पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने इंस्पेक्टर गुडंबा सतीश साहू को निलंबित कर दिया। साथ ही साथ हल्के के दारोगा और बीट सिपाही के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। अब यह भी जानकारी मिल रही है कि इस मामले में छह पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया, जिनमें गुडम्बा इंस्पेक्टर सतीश साहू, दो दारोगाओं और दो आरक्षियों के समेत अलीगंज थाने में तैनात दारोगा रमेश चन्द्र का नाम है।हालांकि इसको लेकर अभी कोई भी पुलिस अधिकारी जानकारी नहीं दे रहा है।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री को संज्ञान में आया था कि बालिका के उत्पीड़न को लेकर फायरिंग की घटना हुई है। हालांकि लखनऊ पुलिस के पास इसकी कोई जानकारी नहीं थी। पुलिस मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। उधर, फायरिंग के आरोप में पुलिस ने दो युवक पंकज और आदित्य को हिरासत में लिया है। आरोपितों से पूछताछ के आधार पर फरार हमलावरों की तलाश में दबिश दे रही है,जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।