लखनऊ। राजधानी के चिनहट इलाके में स्थित एक कार शोरूम में सोमवार को आग लगने से कई कर्मचारी वहां फंस गये। फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस कर्मियों ने तुरंत राहत एवं बचाव अभियान चलाते हुए शोरूम में फंसे सभी कर्मचारियों को सुरक्षित निकाला। आग पर काबू पा लिया गया है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।
चिनहट थाना प्रभारी घनश्याम मणि त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि लखनऊ-फैजाबाद रोड स्थित मुख्यमार्ग पर एक कार के शोरूम में आग लग गई। सर्विस सेंटर के कई कर्मचारी फंसे हुए हैं, जो अपनी जान बचाने के लिए छत पर चले गये। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस की टीम के साथ दमकल की चार गाड़ियां मौके पर रवाना की गईं। स्थानीय लोगों के सहयोग से फंसे हुए सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। आग पर काबू पा लिया गया है। आग किस वजह से लगी, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। अभी तक किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal